डिजिटल प्रदर्शनी में दिखी छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की विकास यात्रा, आगंतुक बोले- गर्व है इस उपलब्धि पर

रायपुर। नवा रायपुर के राज्योत्सव मैदान में आयोजित “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025” में जनसंपर्क विभाग की भव्य डिजिटल प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 01 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद से इस प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यहां राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा को आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रभावशाली रूप में प्रदर्शित किया गया है।

आगंतुकों ने प्रदर्शनी देखकर गर्व और उत्साह व्यक्त किया। रायपुर के उकेश्वर पटेल ने कहा कि राज्य की 25 वर्षों की यात्रा को इतनी सुंदर और भावनात्मक प्रस्तुति में पहली बार देखा। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की विकास गाथा को डिजिटल माध्यम में अत्यंत प्रेरणादायक ढंग से दिखाया गया है।

जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार यह प्रदर्शनी अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों जैसे वॉल्यूमेट्रिक और गतिशील एलईडी डिस्प्ले, क्यूआर कोड आधारित जानकारी, डिजिटल कियोस्क और टच पॉइंट्स से सुसज्जित है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और पर्यटन विकास जैसी योजनाओं को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया है।

बालोद जिले के शंकर प्रसाद ने कहा कि बस्तर की सांस्कृतिक यात्रा और भारत रत्न अटल जी के योगदान को जिस तरह प्रदर्शित किया गया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। वहीं कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय की छात्रा नम्रता महिलांग ने कहा कि 360 डिग्री प्रोजेक्शन देखकर लगा जैसे इतिहास जीवंत हो उठा हो।

“डिजिटल छत्तीसगढ़ 2047” सेक्शन में राज्य के भविष्य की झलक दिखाकर आगंतुकों को प्रेरित किया जा रहा है। छात्रा गुलेश पाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी परंपरा और तकनीक का सुंदर संगम है, जिसने छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को नई पहचान दी है।

Exit mobile version