बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चार हाथियों की मौत से मचा हड़कंप, जांच शुरू

शहडोल। बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चार जंगली हाथियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पांच गंभीर हैं। मृतकों में एक नर और तीन मादा हैं। पार्क से लगे खेतों में फसलों पर कीटनाशक के कारण 13 जंगली हाथियों का झुंड संकट में आ गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बीती शाम बांधवगढ़ नेशनल पार्क के खेतौली और पतौर रेंज से लगे सलखनिया बीट के गांव चरकवाह के पास हाथियों के मौत की सूचना मिली थी।

रेस्क्यू को टीम पहुंची तो चार हाथी मृत मिले। आसपास तलाशी के दौरान पांच और हाथी बीमार मिले। वे जमीन पर तड़प रहे थे। रेस्क्यू के दौरान स्वस्थ हाथी ने टीम को खदेड़ा। इसमें पनपथा रेंज अधिकारी घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में टाइगर रिजर्व के अफसरों ने फसलों पर डाले गए कीटनाशक को कारण बताया है। पार्क प्रबंधन के अनुसार पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Exit mobile version