12 घंटे से सड़क पर पड़ा है शव, आखिर कहां है प्रशासन…

आनन्द मिश्रा @बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरतीकला का है। जहाँ राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले को़डाकु परिवार के पंडों जनजाति के रहने वाले एक युवक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। 12 घंटे बीत जाने के बावजूद भी लाश यथावत उसी जगह पर पड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी लापरवाह है। एक गरीब का लाश सड़क पर 12 घंटे से फेंका हुआ है और कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अमला उस लाश पर एक चादर ढकने वाला वह नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह लाश 12 घंटों से पडा़ है क्या ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

Exit mobile version