‘संस्कारधानी’ बना नशेड़ियों का अड्डा, अंकुश लगाने दबंग ग्रुप ने की एसपी से मुलाकात, दिया आश्वासन

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। संस्कारधानी के रूप में पहचाने जाने वाले शहर में नशाखोरी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण अपराधिक गतिविधियां बढ़ चुकी है। इसे लेकर दबंग ग्रुप एसपी कार्यालय पहुंचा और उनसे मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शहर की वर्तमान स्थिति की जानकारी उन्होंने एसपी को दी। उन्होंने बताया कि नशे की वजह से शहर का माहौल खराब हो रहा है। अवैध शराब की ब्रिकी बढ़ी है। शहर के हर गली मोहल्लों में शराब कोचिए सक्रिय है। जिसका असर छोटे-छोटे बच्चों पर हो रहा है। इन पर अंकुश लगाना आवश्यक है। इधर एसपी मोहित गर्ग ने ग्रुप का आश्वासन देते हुए अपराधों पर जल्द लगाम लगाने की बात कही है। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version