रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 25 वर्षीय लोकतांत्रिक यात्रा में वर्तमान विधानसभा भवन राज्य की कार्यसंस्कृति, संवाद, लोकतांत्रिक मर्यादाओं और जनसेवा के संकल्प का जीवंत प्रतीक रहा है।
उन्होंने कहा कि इस भवन ने पिछले ढाई दशकों में अनगिनत ऐतिहासिक निर्णयों, महत्त्वपूर्ण बहसों और जनहित से जुड़े विधेयकों को जन्म लेते देखा है। यह भवन प्रदेश की विकास यात्रा, सुशासन की प्रक्रिया और सशक्त लोकतंत्र की स्थापना का मजबूत आधार बना रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह भवन न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है, बल्कि आगामी जिम्मेदारियों और भविष्य की चुनौतियों के प्रति और अधिक संवेदनशील व प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयासों से छत्तीसगढ़ ने विकास, जनकल्याण और पारदर्शिता के क्षेत्र में नई इबारत लिखी है।
मुख्यमंत्री ने भावुकता के साथ कहा कि अब जब प्रदेश नए विधानसभा भवन की ओर कदम बढ़ा रहा है, तब यह पुराना भवन अपनी हर दीवार, खिड़की और आँगन के साथ हमारी स्मृतियों में सदैव अंकित रहेगा। यह स्थान छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संसदीय परंपरा, सौहार्दपूर्ण संवाद और लोकतांत्रिक आदर्शों का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।
