आरक्षक पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड, इस मामले में हुई कार्रवाई

दुर्ग। दुर्ग एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षक को सस्पेंड कर दिया हैं. सस्पेंड सिपाही के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले में कार्रवाई की गई हैं. निलंबित आरक्षक के पुलिस लाइन में अटैच किया गया हैं.

दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 23 अगस्त को आरक्षक विवेक पोद्दार का सस्पेंशन आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा गया है कि थाना छावनी में पंजीबद्ध नार्कोटिक्स एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले में इसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विभागीय गोपनीयता को भंग किया था. इसी मामले में जांच के चलते आरक्षक पर कार्रवाई की गई है.

Exit mobile version