संदेश गुप्ता@धमतरी. जिला रोजगार कार्यालय में आजकल हाल बेहाल है, यहाँ 9 की जगह सिर 3 स्टाफ है, रोजगार दफ्तर खुद स्टाफ की कमी का सामना कर रहा है, इधर रोजाना डेढ़ हजार युवा पंजीयन के लिए आ रहे है, जिन्हें दिन भर गर्मी,उमस में भूखे प्यासे लाइन में लगना पड़ता है।
एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरियों की वैकेंसी निकली.. तो दूसरी तरफ जिलों के रोजगार दफ्तर में पंजीयन की होड़ लग गई… धमतरी जिला रोजगार कार्यालय में रोजाना डेढ़ हजार युवा आ रहे हैं, लेकिन पूरे दिन भूखे प्यासे लाइन में खड़े होने के बाद भी लोगो का काम नही हो पा रहा है, दरअसल 9 लोगो के सेटअप वाले रोजगार कार्यालय में सिर्फ 3 लोगो का स्टाफ ही मौजूद है, इसे विडंबना ही कहिए कि जो दफ्तर रोजगार के द्वार खोलता है वही, रोजगार खाली पड़े हुए है।
सरकरी नौकरी के लिए आवेदन के लिए जिला रोजगार दफ्तर में पंजीयन आवश्यक होता है, और यही वजह है कि रोजाना यहाँ भीड़ उमड़ रही है, सीढ़ी से लेकर दफ्तर के दरवाजे तक युवाओं की लंबी कतार लगी रहती है, भीड़ इतनी कि पैर रखने की जगह नही है, दूर दराज के गाँवो से लोग सुबह से आते है और दिन भर इसी तरह गर्मी और उमस के बीच डटे रहते है, इस बीच भुख प्यास भी लगती है लेकिन उसे सहना पड़ता है, लाइन छोड़ कर गए तो समझो छूट गए.. कही पंखा भी नही है, युवाओं ने बताया कि घण्टो खड़े रहने से हालात खराब हो जाती है।
इस दफ्तर की एक अधिकारी ने बताया कि, यहाँ 9 का स्टाफ स्वीकृत है लेकिन 4 लोग ही मौजूद है, उनमें से भी एक आज छुट्टी में है, इस कारण काम काफी धीमा सहल रहा है।