मुख्यमंत्री ने मेहनतकश मजदूरों के साथ नए वर्ष की शुरुआत, श्रमवीरों को नए वर्ष की दी सौगात, कहा -अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रमवीरों के साथ नववर्ष मनाने राजधानी रायपुर के चावड़ी पहुंचे। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नववर्ष की बधाई दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेहनतकश मजदूरों के साथ नए वर्ष की शुरूआत की। राजगीत अरपा पैरी की धार…के साथ श्रमवीरो से भेंट मुलाक़ात शुरू हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी को नववर्ष की बधाई दी।

महापौर एजाज़ ढ़ेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा सहित भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रमवीरों को नए वर्ष की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं रहेंगे। हमारी सरकार आपके साथ हैं। श्रमिक सहायता योजना की राशि को 10 से बढ़ाकर 20 हजार करने की घोषणा करता हूं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देने की घोषणा की।
चौथी पाँचवी के बच्चों को सैनिक स्कूल, नवोदय में प्रवेश के लिए भी कोचिंग और आधारभूत प्रशिक्षण की घोषणा की।

Exit mobile version