लगातार 13वीं बार ओवरऑल चैंपियन बना छत्तीसगढ़
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑल इंडिया फ़ॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में लगातार 13वीं बार ओवरऑल चैंपियन बनने वाले छत्तीसगढ़ के विजेता दल से मुलाकात की और सभी खिलाड़ियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से न केवल राज्य का गौरव बढ़ाया है, बल्कि खेल के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की नई मिसाल भी पेश की है।
देहरादून में 12 से 16 नवंबर तक आयोजित 28वीं ऑल इंडिया फ़ॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भव्य समापन समारोह में ट्रॉफी प्रदान की, जिसे छत्तीसगढ़ की ओर से आईएफएस अधिकारी श्रीमती शालिनी रैना और टीम की नोडल अधिकारी ने ग्रहण किया।
इस वर्ष छत्तीसगढ़ की 253 सदस्यीय मजबूत टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 पदक और 578 अंक अर्जित किए, जो प्रथम रनर-अप से 221 अंकों की रिकॉर्ड बढ़त है। टीम ने 74 स्वर्ण, 34 रजत और 42 कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपना सर्वांगीण प्रभुत्व स्थापित किया। तैराकी में पाँच स्वर्ण जीतकर निखिल ज़ाल्को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी बने, जबकि संगीता राजगोपालन ने बैडमिंटन और टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का सम्मान हासिल किया। थोटा संकीर्तन ने महिला ओपन वर्ग में पाँच स्वर्ण जीतकर राज्य की झोली में एक और प्रमुख उपलब्धि जोड़ी। वेटरन श्रेणी में सुखनंदन लाल ध्रुव और चारुलता गजपाल का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि टीम की कड़ी मेहनत, अनुशासन और बेहतर प्रबंधन का परिणाम है। वन मंत्री केदार कश्यप और वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव के मार्गदर्शन ने टीम को लगातार नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नान चेयरमैन संजय श्रीवास्तव, योग आयोग अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और विजेता खिलाड़ी उपस्थित थे।
