पूर्व गृहमंत्री के आरोपों की जांच करेगी सीबीआई, डीएमएफ में 500 करोड़ रुपए घोटाले का लगाया है आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला खनिज निधि (DMF) के कथित बड़े घोटाले पर अब केंद्र स्तर पर कार्रवाई करने के संकेत मिले है। सीबीआई इस मामलें में जांच करेगी।

भौमिक तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़ के संचालक रजत बंसल ने DMF फंड उपयोग में हुई करीब 500 करोड़ रुपए की कथित अनियमितताओं की विस्तृत तथ्य-जांच रिपोर्ट के लिए बिलासपुर संभाग आयुक्त को निर्देश जारी किए हैं। यह कदम पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उठाया गया है।

निदेशक रजत बंसल द्वारा पिछले नवंबर में भेजा गया था। इस पत्र में राज्य प्रशासन अब इस मामले को गंभीरता से जांच करने की तैयारी में है, क्योंकि भौमिक तथा खनिकर्म छत्तीसगढ़ के संचालक ने इस मामलें में रिमाइंडर लेटर बिलासपुर संभाग आयुक्त को दिया है। इस पत्र में मामलें की जल्दी जांच करने और व्यापक प्रक्रियागत उल्लंघन, मनमाने अनुमोदन, निर्धारित प्राथमिकताओं की अनदेखी और संभावित वित्तीय दुरुपयोग संबंधी आरोपों की बिंदुवार जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version