मदरसे में उल्टा तिरंगा फहराने का मामला, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, तब मिली पुलिस को जानकारी

मनीष@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में उल्टा तिरंगा फहराने का मामला सामने आया है.बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के मदरसे के बाहर तिरंगा फहराया गया.कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस में शिकायत की. सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। मदरसे में मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.पुलिस ने झंडा सीधा कर उसे फिर वापस से फहराया. थाना प्रभारी उत्तम साहू से यह जानकारी मिली है.पुलिस ने मामले में पूछताछ की है.किसने और कब तिरंगा फहराया इसकी जानकारी ली जा रही है। गंभीर मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है.अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.फिलहाल तेज़ी से तिरंगे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Exit mobile version