साय कैबिनेट की बैठक 31 दिसंबर को

रायपुर। साय कैबिनेट की बैठक 31 दिसंबर को आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह महत्वपूर्ण मंत्रिपरिषद बैठक मंत्रालय, महानदी भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक को लेकर राज्य प्रशासन में तैयारियां तेज हो गई हैं और विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं।

मुख्य सचिव विकास शील ने सभी विभागीय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव समय पर तैयार कर सचिवालय को उपलब्ध कराएं, ताकि बैठक में आवश्यक निर्णय लिए जा सकें। बताया जा रहा है कि यह बैठक कई मायनों में अहम रहने वाली है, क्योंकि साल के आखिरी दिन होने के कारण सरकार 2026 की शुरुआत से पहले कई लंबित मुद्दों पर फैसला ले सकती है।

Exit mobile version