दबंगों ने दो दर्जन से ज्यादा घरों में लगाई आग, फायरिंग भी की; नामजद समेत 10 गिरफ्तार

जिला मुख्यालय से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा नगर अनुसूचित टोले में दबंगों ने फायरिंग कर महादलित परिवार के घरों को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से दो दर्जन से अधिक गरीब परिवारों के घर जलकर खाक हो गए। मामला बिहार के नवादा का है।


घटना बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे उस वक्त हुई, जब कई घरों में महिलाएं खाना बना रही थीं। इस घटना में चूल्हा-बर्तन व घर के दूसरे जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गए।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

घटना की सूचना मिलने पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अभिनव धीमन, सदर एसडीएम अखिलेश कुमार व थाना की पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की दस दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची।

पीड़ित बगल के गांव के कुछ लोगों पर उनके घरों में आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। घटना के पीड़ितों ने बताया कि करीब 50-60 घरों में आग लगी है। हालांकि, पुलिस की ओर से प्रथम सर्वेक्षण में 21 घरों में आग लगने की बात बताई गई है।

इन लोगों के घर जले

आग लगने से महिंद्रा, बैसाखी मांझी, जगदीश मांझी, धारा मांझी, व्यास मुनि, अवधेश मांझी, मिताई मांझी, अजय मांझी, स्वरूप मांझी, उमेश मांझी, समेत कई अन्य परिवार के घर में आग लगी।

घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। हादसे में मांझी व रविदास जाति के घरों में आग लगने की बात सामने आई है।

फूस की झोपड़ी और घर का सामान नष्ट हुआ है। सुरक्षा और विधि व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए तत्काल घटना वाले स्थल पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के मूल कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version