मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के कुछ दिन बाद दुल्हन जेवर और कैश लेकर अपने पहले पति के साथ फरार हो गई. पीड़ित ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित संतोष ने बताया कि पत्नी के गायब होने के बाद उसे ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह पहले ही शादीशुदा है और वो जेवर और कैश लेकर अपने पहले पति के साथ फरार हुई है.
पीड़ित संतोष प्रजापति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसके पहचान वाले नितिन प्रजापति और अंजली कुशवाहा ने अक्टूबर 2022 में अंजली नाम की लड़की से सगाई कराई थी और फरवरी 2024 में दोनों की शादी हुई. तीन दिन ससुराल में रहने के बाद अंजली अपने मायके चली गई.