BJP के इस नेता का मिला शव, पार्क के ग्रिल पर लटकी मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। बीजेपी (BJP) नेता ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान पश्चिम दिल्ली बीजेपी के पूर्व (58) वर्षीय उपाध्यक्ष जीएस बावा के रूप में हुई है। जो कि दिल्ली के फतेहनगर के रहने वाले थे। जीएस बावा का शव सुभाष नगर के झील पार्क में ग्रिल से लटका हुआ बरामद किया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष जीएस बावा के रूप में हुई है। (BJP) संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बीजेपी (BJP) नेता की मौत की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि पार्क से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी तेजिंदर सिंह बग्गा के इलेक्शन एजेंट की जीएस बावा ने भूमिका निभाई थी।

Exit mobile version