नितिन@रायगढ़.. बीते तीन दिन पहले रायगढ़ जिले के एकताल गांव से हैदराबाद मजदूरी करने गए, 22 वर्षीय युवक प्रकाश झारा की मौत वेलनेस हॉस्पिटल हैदराबाद में इलाज के दौरान हो गई थी।
अपने ही गांव के अन्य परिचितों के साथ तीन महीने पहले ईट भट्ठे में मजदूरी करने गए प्रकाश की अचानक तबीयत खराब हो गई थीं। उसे इलाज के लिए वेलनेस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वही उसकी मौत भी हो गई थी।
प्रकाश की मौत के बाद उसके गरीब परिजनों के पास दोहरी समस्या आ खड़ी हुई,एक तो असमय घर का नौजवान लड़का खत्म हो गया जिसके इलाज का खर्च करीब 56 हजार रु अस्पताल प्रबंधन को दिए बिना वो उनके बेटे का शव देने को तैयार नही थी,तो दूसरा उतनी दूरी से बेटे का शव ला पाना परिवार वालों के लिए बड़ी मुश्किल भरा काम था।
परेशान परिजनों ने गांव के युवा सरपंच हिमांशु चौहान के माध्यम से प्रशासन और कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के पास गुहार लगाई। मंत्री उमेश पटेल ने तत्काल प्रशासन को निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो सके अस्पताल का बकाया बिल भुगतान कर मृत युवक का शव परिजनों तक पहूंचाए।
इस तरह प्रशासन ने प्रयास किया तब जाकर बीती रात करीब 9 बजे युवक का शव एंबुलेंस के माध्यम से उसके गृह ग्राम ऐकताल पहुंच गया। शव को देखते ही गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया।
भरे गले से परिजनो ने कैबिनेट मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल और जिला प्रशासन रायगढ़ का आभार जताया। खबर है की सुबह युवक का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया गया है।