सुकमा। जिले में मंगलवार की सुबह गोंडरास गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण शव उठाकर घर ले गए।जिसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। मामले को लेकर गांव वालों का कहना है कि युवक रात से घर नहीं लौटा था। सुबह उसका शव मिला है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस जवान गांव पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं…और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि..मामला नक्सली हत्या का है..या आपसी रंजिश का…जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
गांव के बाहर खून से लथपथ हालत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
