ड्यूटी कर वापस घर लौट रहा था बाइक सवार….मगर बीच में हादसे का शिकार…जानिए फिर क्या हुआ

रायगढ़। जिले में एक तेज रफ्तार कार और बाइक के बीच भि़ड़ंत हो गई. हादसे में एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई है…जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक घायल है..वहीं कार में सवार तीन लोगों को भी चोटें आई है…मामला एसईसीएल कालोनी से बरौद खदान कार्यस्थल के पास का है..

मिली जानकारी के मुताबिक एसईसीएल में कार्यरत विनय सिंह तथा संतोष सिंह रोजाना की तरह काम पर गए थे..सुबह ड्यूटी से वापस आने के दौरान बाइक और तेज रफ्तार कार के बीच भिड़ंत हो गई..भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि..हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हैं। वहीं बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार चालक लापरवाहीपूर्वक कार चला रहा था..पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version