बिपत सारथी@पेंड्रा। मरवाही वन मंडल के बेलझिरिया गांव में भालू का आतंक देखने को मिल रहा है…दो अलग-अलग गांवों में भालु ने 5 लोगों पर हमला कर दिया….जिसमें 13 साल की बच्ची समेत एक व्यक्ति की मौत हो गई..जबकि अन्य 3 का इलाज अस्पताल में जारी है…बताया जा रहा है कि…शनिवार की सुबह बेलझिरिया में भालू ने तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया…इस हमले में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई..जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। बता दें कि गांवों में भालूओं की चहलकदमी की जानकारी वन विभाग को भी है। बावजूद इसके वन विभाग का सुस्त रवैया परेशान करने वाला है। उनके द्धारा गांवों में कोई मुनादी नहीं कराई जा रही है। भालुओं से बेखबर ग्रामीण जंगल की ओर चले जाते हैं..और जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
भालू ने तीन ग्रामीणों पर किया हमला, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर
