संभल में मस्जिद के पास का इलाका सील, अब तक 3 की मौत, 15 अरेस्ट

संभल। जिले के जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर शुरू हुआ बवाल बढ़ता जा रहा है. हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने जामा मस्जिद के पास का इलाका सील करते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. उधर, सर्वे के दौरान हिंसा को लेकर पुलिस ने 15 लोगों को अरेस्ट किया है. उधर, मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि मस्जिद के पास हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर तीन हो गई है. उन्होंने कहा कि मस्जिद में सर्वे कोर्ट के आदेश पर कराया गया है.

उन्होंने बताया कि सर्वे शुरू करने से पहले मस्जिद के इमाम की सहमति ली गई थी.बावजूद इसके, अराजक तत्वों ने मस्जिद के आसपास में उपद्रव किया. उन्होंने कहा कि इस हिंसा में शामिल लोग वहां नमाज पढ़ने नहीं आए थे. ऐसे में हिंसा में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान का काम तेज कर दिया है.

15 लोग अरेस्ट

इस दौरान पहचान होने पर पुलिस ने 15 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है. बाकी लोगों की पहचान करने के साथ ही मौके पर शांति व्यवस्था कायम कर ली गई है. संभल हिंसा के बाद पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वे टीम के आते ही भीड़ जमा हो गई और इसी भीड़ में से कुछ उपद्रवी तत्वों ने आगे आकर पुलिस टीम पर पथराव किया था. इसी भगदड़ जैसी स्थिति बनी. हालात को संभालने के लिए पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागे हैं.

Exit mobile version