रायपुर। प्रदेश के राइस मिलर्स की नाराजगी अब समाप्त हो गई है, क्योंकि मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में धान उठाव नहीं होने के कारण राइस मिलर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राइस मिल्स हड़ताल पर नहीं थे, और सरकार समय-समय पर नए नियम लागू करती रहती है।
मंत्री ने आगे कहा कि आगामी कैबिनेट बैठक में राइस मिलर्स की मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में राइस मिलर्स का उद्योग सबसे बड़ा है और वर्तमान में प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा राइस मिलर्स काम कर रहे हैं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ के किसानों का धान खरीदा जाएगा और पूरे प्रदेश के राइस मिलर्स धान उठाव की प्रक्रिया को फिर से शुरू करेंगे।