अमेरिकी Stock Market ने डुबोई भारतीय शेयर बाजार नैया! झटके में 4 लाख करोड़ साफ, ये 7 शेयर पस्त

मुंबई। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद आज भारती शेयर बाजार दबाव में है. अमेरिका में मंदी की आशंका और बेरोजगारी बढ़ने से बाजार में भारी गिरावट आई थी. जिसका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है. निफ्टी 1.09 प्रतिशत या 272.55 टूटकर 24,738.35 पर पहुंच गया था, जबकि सेंसेक्स 850 अंक टूटकर 81,000 पर आ गया था. मार्केट में इस बड़ी गिरावट के बीच बीएसई सेंसेक्‍स का मार्केट कैप 4.26 लाख करोड़ घटकर 457.36 लाख करोड़ हो चुका है. BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 3 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बाकी के 27 शेयर लाल निशान पर हैं.

वहीं जोमैटो के शेयर में आज 12 प्रतिशत से ज्‍यादा की तेजी देखी जा रही है और यह 262 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Cummins India के शेयर 7.35 प्रतिशत टूटकर 3,534 रुपये है. Eicher Motors 4% गिरकर 4,763 रुपये पर कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स डीवीआर 4 फीसदी टूटा है और Tata Motors 3.60 प्रतिशत गिरकर 1103 रुपये पर आ चुका है. टीटागढ़ रेल सिस्‍टम 3 प्रतिशत, बिरलासॉफ्ट 5 प्रतिशत, Karur Vysya Bank 3.22 प्रतिशत टूटा है.

Exit mobile version