ठगी का आरोपी मेरठ से गिरफ्तार, रिटायर्ड शिक्षक को 7 लाख का लगाया था चूना

प्रशांत मिश्रा@कोरिया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ठगी के एक आरोपी को मेरठ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बचरा पौड़ी चौकी अंतर्गत एक सेवानिवृत्त शिक्षक को जेसीबी से कम दाम में खेत बनाने का लालच देकर 7 लाख रुपये की ठगी की थी।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने शिक्षक को सस्ते दामों में खेत समतल कराने का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू की गई। पुलिस की टीम ने मेरठ में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Exit mobile version