प्रयागराज। 22 अप्रैल की रात प्रयागराज के थरवई इलाके में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने महिलाओं के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, एफएसएल रिपोर्ट में जिसकी पुष्टि हो चुकी है. पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्तों का डीएनए टेस्ट कराएगी. इसके लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी, अनुमति मिलने पर जेल में बंद सभी सातों अभियुक्तों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
अभियुक्त को सजा दिलाने के लिए सभी जरूरी सबूतों को एकत्रित करने में पुलिस टीम जुटी है. ताकि कोर्ट में मजबूती से पैरवी कर इन अभियुक्तों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट से जल्द ही अनुमति मांगी जाएगी. ताकि जेल में बंद अभियुक्तों का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा सके.
22 अप्रैल की रात प्रयागराज के थरवई इलाके में हुई थी घटना
गौरतलब है कि 22 अप्रैल की रात प्रयागराज के थरवई इलाके में एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी. जिसमें दो महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल थी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में गैंगरेप की बात को कबूला था. फॉरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब आधिकारिक तौर पर भी साफ हो चुका है, कि मृतक महिलाओं के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों ने गैंगरेप किया था.