देशभर में आतंकी साजिश नाकाम: 5 ISIS-कनेक्टेड आतंकियों को गिरफ्तार, हथियार और IED बरामद

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में अब तक पांच आतंकियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है। इनमें से तीसरा आतंकी सूफियान है, जो मुंबई का निवासी है और दिल्ली-एनसीआर में अस्थिरता फैलाने की साजिश में शामिल था। पूछताछ में इससे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। कार्रवाई के दौरान आतंकियों के पास से आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बनाने का सामान और हथियार बरामद किए गए।

रांची से दो आतंकियों अशहर दानिश और आफताब को गिरफ्तार किया गया। अशहर दानिश झारखंड के बोकारो जिले का निवासी है और उसके पास भारी मात्रा में रासायनिक पदार्थ जैसे हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर और विस्फोटक सामग्री मिली। साथ ही पिस्तौल, डिजिटल उपकरण और नक्शे भी बरामद हुए। आफताब मुंबई का रहने वाला है और इस मॉड्यूल का अहम हिस्सा माना जा रहा है। दोनों पर ISIS के स्लीपर सेल से जुड़े होने और रासायनिक हथियार बनाने की क्षमता रखने के गंभीर आरोप हैं।

जांच एजेंसियों के अनुसार, यह मॉड्यूल आगामी त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर और अन्य बड़े शहरों में बड़े पैमाने पर हमले की योजना बना रहा था। अब तक कुल आठ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं और देशभर में 12 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बरामद दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस से आतंकियों के नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है, विशेषकर पाकिस्तान और ISIS से संबंध।

पुलिस ने बताया कि इस ऑपरेशन से कई अहम सुराग मिले हैं जो मॉड्यूल के काम करने के तरीके और नेटवर्क की गहराई को उजागर करेंगे। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ने और देश में अस्थिरता फैलाने की योजना बना रहे थे। इस कार्रवाई से देशभर में आतंकी हमलों की साजिश को समय रहते नाकाम करने में बड़ी सफलता मिली है।

Exit mobile version