नक्सलियों का दहशत, 16 अगस्त तक किरंदुल नहीं जाएंगी ट्रेनें, दंतेवाड़ा में स्टॉपेज, यहीं से लौटेगी विशाखापट्टनम

दंतेवाड़ा. विशाखापट्टनम से चलकर किरंदुल जाने वाली दोनों ट्रेनें अब 16 अगस्त तक किरंदुल नहीं जाएंगी। दोनो ट्रेनों का आख़िरी स्टॉपेज 16 अगस्त तक दंतेवाड़ा ही होगा। माओवादी स्वतंत्रता दिवस का विरोध कर रहे हैं। किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे पाएं नक्सली इसलिए यात्री ट्रेनों को किरंदुल तक नहीं भेजा जा रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, माओवादी 15 अगस्त और 26 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। नक्सल इलाकों में काला झंडा भी फहराते हैं। ईको रेलवे के सीनियर डिवीजनल कमर्शियल मैनेजर एके त्रिपाठी का कहना है कि, ट्रेन संख्या 18514 विशाखापट्टनम-किरंदुल एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन किरंदुल नहीं जाएगी। दंतेवाड़ा में ही दोनों ट्रेनों को रोक दिया गया। विशाखापट्टनम के लिए यहीं से लौटेंगी ट्रेनें।

Exit mobile version