दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में हाल के दिनों में तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल के अंत में होने वाला भारत दौरा रद्द कर दिया है। पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस यात्रा का आश्वासन दिया था, लेकिन अब अचानक इसे टाल दिया गया है।
क्वाड शिखर सम्मेलन से भी दूरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भी शामिल नहीं होंगे। हालांकि इस बारे में न तो भारत सरकार और न ही अमेरिकी प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक घोषणा की है। भारत इस साल क्वाड सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग के लिहाज से क्वाड को अहम माना जाता है।
रिश्तों में खटास की वजह
ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% टैरिफ लगाकर व्यापारिक दबाव बनाया था, जिससे दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ने लगे। ट्रंप कई बार यह भी कह चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान विवाद को रोकने में भूमिका निभाई है। भारत हमेशा कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ उसके मसलों में किसी तीसरे देश की दखलअंदाजी स्वीकार नहीं होगी।
मोदी का चीन दौरा
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर हैं। वहां उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होगी। अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।