हैदराबाद। तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल में हुए हादसे में 8 मजदूर 24 घंटे से फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि टनल के अंदर पानी भर गया है और घुटनों तक कीचड़ है।
SDRF के अधिकारियों ने बताया कि सुरंग में जाने का कोई रास्ता नहीं है। वहीं, पानी निकालने के लिए 100 हॉर्स पॉवर का पंप मंगवाया गया है। NDRF के 145 और SDRF के 120 जवान मौके पर तैनात हैं। इसके अलावा, सेना की एक इंजीनियर रेजिमेंट को भी स्टैंड बॉय पर रखा गया है। यह हादसा 22 फरवरी की सुबह हुआ था। टनल के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर टनल की छत का 3 मीटर हिस्सा ढहा गया था। इस समय करीब 60 कर्मचारी काम कर रहे थे। बाकी मजदूर सुरंग से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन टनल बोरिंग मशीन (TBM) चला रहे 8 मजदूर फंस गए।
फंसे मजदूरों में से 4 झारखंड, 2 उत्तर प्रदेश, 1 पंजाब और 1 जम्मू-कश्मीर से हैं। इनमें 48 साल के श्री निवास (उत्तर प्रदेश), 50 साल के मनोज कुमार (उत्तर प्रदेश), और पंजाब के गुरप्रीत सिंह भी शामिल हैं। गुरप्रीत सिंह 20 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे। इस हादसे से पहले अगस्त 2024 में तेलंगाना के नागार्जुनसागर बांध के पास सुनकीशाला में रिटेनिंग वॉल भी गिर गई थी। उस हादसे को लेकर राजनीतिक विवाद उठ चुका है।