खगड़िया में तेजस्वी की सभा रद्द, बोले- ये तानाशाही: शाह के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के चलते नहीं मिली परमिशन; पप्पू यादव को IT का नोटिस

पटना। बिहार में चुनावी माहौल के बीच RJD नेता तेजस्वी यादव की शनिवार को खगड़िया में प्रस्तावित जनसभा रद्द कर दी गई। जिला प्रशासन ने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का हवाला देते हुए उनके हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। तेजस्वी ने इसे “तानाशाही” करार दिया और कहा कि सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहता है। वहीं शाह की आज खगड़िया, मुंगेर और बिहारशरीफ में सभाएं निर्धारित हैं।

RJD ने तेजस्वी के समर्थन में पोस्टर लगाए, जिनमें उन्हें “बिहार का नायक” बताया गया। इस पर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “मैं बिहार का बेटा और सेवक हूं, नायक बनने की कोई इच्छा नहीं है।” इसी बीच, इनकम टैक्स विभाग ने पप्पू यादव को पैसे बांटने के आरोप में नोटिस भेजा है। यादव ने कहा कि “मेरे खिलाफ कार्रवाई इसलिए हो रही है क्योंकि मैं बाढ़ पीड़ितों के लिए घर बनवा रहा हूं।”

तेजस्वी की सभा रद्द होने के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। कांग्रेस और वामदलों के साथ मिलकर वे भोजपुर के शाहपुर और अन्य इलाकों में भी सभाएं करने वाले हैं, हालांकि अब बाकी कार्यक्रमों पर भी संशय बना हुआ है।

उधर, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए उन्हें “बिहार का गब्बर सिंह” बताया और कहा कि उन्होंने जनता को लूटा है। वहीं प्रशांत किशोर ने मोतिहारी में कहा कि “जन सुराज बिहार की जनता के लिए नया विकल्प है।” बिहार की राजनीति में इन घटनाओं से सियासी घमासान और तेज हो गया है।

Exit mobile version