पटना। पटना के होटल मौर्या में आज महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी, जहां राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरों से सजा मंच राजनीतिक संकेत दे रहा है। होटल परिसर में लगे सभी पोस्टर और बोर्ड पर केवल तेजस्वी यादव की तस्वीरें हैं, जबकि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं की फोटो नदारद है। इससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने पर सहमति बना ली है।
सूत्रों के अनुसार, राजद, कांग्रेस और अन्य घटक दलों के बीच लंबे समय से चली सीट शेयरिंग की बातचीत बुधवार को पूरी हो गई। इसके बाद आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में औपचारिक रूप से तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान किया जा सकता है। कांग्रेस आलाकमान ने इस सिलसिले में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पटना भेजा था। गहलोत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की, जिसके बाद गठबंधन के भीतर सहमति बन पाई।
वहीं, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी की आज अंतिम तिथि है। इस चरण की 122 सीटों के लिए 1761 उम्मीदवारों ने 2681 सेट में नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से जांच के दौरान 578 नामांकन रद्द कर दिए गए। अब 2103 नामांकन वैध माने गए हैं। महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस और उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर आज पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हैं।