महनार में तेज प्रताप पर हमला: समर्थकों ने खदेड़ा, पत्थरबाजी; बिहार में आज 10 बड़ी चुनावी रैलियां

पटना। वैशाली जिले के महनार में बुधवार को आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव को विरोध का सामना करना पड़ा। वे जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।

जैसे ही उनका काफिला महुआ के लिए रवाना हुआ, तभी RJD समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। समर्थकों ने ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ के नारे लगाए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वहां मौजूद भीड़ ने तेज प्रताप के काफिले पर पत्थर फेंके और उन्हें खदेड़ दिया। इस घटना का वीडियो गुरुवार को सामने आया, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

इधर, बिहार में आज चुनावी माहौल चरम पर है। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो, राहुल गांधी की दो, अमित शाह की चार और जेपी नड्डा की दो बड़ी जनसभाएं निर्धारित हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह एनडीए का चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।

वहीं, पटना जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शुरू हो गई है। 14 विधानसभा क्षेत्रों में अधिकारी मतदाताओं के घर जाकर मतदान करा रहे हैं। जिले में कुल 33,850 वरिष्ठ मतदाता और 32,154 दिव्यांग मतदाता हैं।

राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा नेता साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का अपमान करने का आरोप लगाया, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी चौधरी ने दावा किया कि इस बार एनडीए 225 सीटों से अधिक जीत दर्ज करेगा।

Exit mobile version