बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बदमाशों ने तहसीलदार आशुतोष शर्मा से 6 हजार रुपये लूट लिए। ये घटना शाम के समय तब हुई जब तहसीलदार टहलने निकले थे। बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हें ऑटो में बिठाया और फिर चाकू की नोक पर उनके पर्स में रखे हुए 6 हजार रुपये और अन्य दस्तावेज लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने तहसीलदार को ऑटो से नीचे धकेल दिया और फरार हो गए।
घटना के बाद तहसीलदार ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चारों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस लूट की घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।