छत्तीसगढ़
हड़ताल की तैयारी में तहसीलदार और नायब तहसीलदार, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल की तैयारी में हैं। इसे लेकर मंत्री टंक राम वर्मा को ज्ञापन भी सौंपा हैं। बता दें कि झलप में नायब तहसीलदार से मारपीट से तहसीलदार और नायब तहसीलदार आक्रोशित हैं। कनिष्क प्रशासनिक संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपते हुए कार्यालय में सुरक्षा देने समेत 7 सूत्रीय मांग रखी गई है। वहीं, नायब तहसीलदार से मारपीट की घटना के विरोध में 10 से 12 जुलाई तक हड़ताल का ऐलान किया है। इतना ही नहीं मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है।