रायपुर। रायपुर के टिकरापारा इलाके में एक किशोरी पर एयरगन से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक पिता, उसका बेटा और उनके एक साथी का नाम शामिल है। घटना नाबालिग लड़की को भगाकर शादी करने से जुड़े विवाद के चलते हुई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी किशोर गाइन के पिता कन्हाई गाइन ने अपनी एयरगन से किशोरी को गोली मारी। यह हमला तब हुआ जब लड़की अपने घर के पास मौजूद थी। घटना के बाद परिजनों ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी कन्हाई गाइन, उसके बेटे किशोर गाइन और उनके दोस्त विक्की उर्फ समर को गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य आरोपी राजा अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई एयरगन को भी जब्त कर लिया है। मामले में आरोपी कन्हाई गाइन को रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने किशोरी के साथ रेप, पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला संवेदनशील है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है ताकि शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके।