क्रेडा विभाग में पदस्थ टेक्नीशियन की हत्या, मुखबिरी का आरोप, जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने उतारा मौत के घाट

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। नक्सलियों ने पत्रकार के भाई की हत्या कर दी। अपहरण के बाद नक्सलियों ने क्रेडा विभाग में पदस्थ टेक्नीशियन की हत्या कर दी। शुक्रवार को नक्सलियों ने अपहरण किया था। दीवाली की रात हत्या की गई। तेलंगाना छत्तीसगढ सीमा पर बसे कोत्तापल्ली की घटना है। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाने के बाद हत्या की गई। मृतक बसंत झाड़ी कोत्तापल्ली क्षेत्र में क्रेडा विभाग के लिए बतौर टेक्नीशियन काम किया करता था। यह उसूर थानाक्षेत्र का मामला है।

Exit mobile version