प्लेन में तकनीकी खराबी, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रनवे पर रोका; डिप्टी सीएम-डीजीपी थे मौजूद

 शिमला। हिमाचल के शिमला जिले के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से शिमला आए अलायंस एयर के ATR विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रनवे पर रोका गया।

विमान में हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी सवार थे। दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। एयरलाइन ने विमान की लैंडिंग से पहले सभी यात्रियों को अलर्ट किया था, जिससे विमान में थोड़ी घबराहट फैल गई। तकनीकी खराबी के कारण शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ान भी रद्द कर दी गई, क्योंकि यही विमान शिमला से धर्मशाला जाता था। अलायंस एयर का यह 42 सीटर विमान दिल्ली से शिमला और फिर शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ता है, लेकिन आज की तकनीकी दिक्कत के कारण धर्मशाला की उड़ान रद्द कर दी गई है।

Exit mobile version