उदयपुर वन परिक्षेत्र में पहुंचा 10 हाथियों का दल ,आधी रात में ग्रामीणों को समझाते दिखे अधिकारी, देखे वीडियो

शिव शंकर साहनी@सरगुजा. जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में 10 हाथियों का दल पहुँचा है. जिसके बाद से वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को अँधेरे में बाहर न जाने के साथ आग जलाने की समझाईश दी.जिससे हाथी गांव के करीब न पहुंच सके.

इधर सूरजपुर जिले के प्रेम नगर से होते हुए उदयपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल पहुँच गया है.जहां हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2022/09/VID-20220920-WA0038.mp4
Exit mobile version