नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 जून को खेल सकती है. वहीं, पाकिस्तान से उसका मुकाबला 9 जून को होने की संभावना है.इस आयोजन का शेड्यूल तय हो गया है और भारतीय टीम 5 जून से अपना अभियान शुरू करने जा रही है. यहां भारत-पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले की तारीख भी 9 जून तय होने की बात कही जा रही है.
स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 4 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को खेलेगी. इस दिन वह आयरलैंड के सामने होगी. वहीं, 9 जून को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में होगी. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के तीन मुकाबले न्यूयॉर्क में होने की संभावना है.