TEAM INDIA को दूसरी सफलता, सुंदर की फिरकी में फंसे कीवी कप्तान

नई दिल्ली। टीम इंड‍िया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 70 के करीब रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र और विल यंग क्रीज पर हैं. भारतीय टीम सीरीज पहले ही गंवा चुकी है, अब वह इस मुकाबले को जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के क्वालिफिकिशन के लिहाज से भी भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला महत्वपूर्ण है.

मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. फिर पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी न्यूजीलैंड ने 113 रनों से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली थी. देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम अपना चौथा टेस्ट खेलने उतरी है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने जो तीन मैच खेले थे,

Exit mobile version