पीएम श्री जनपद प्राथमिक शाला कटेकोनी कला में शिक्षक ने दिखाई मानवता,! खुद की स्वयं राशि से सजाया स्कूल भवन

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के डभरा विकासखंड में आने वाले ग्राम कटेकोनी कला में पीएम श्री विद्यालय संचालित है! जहां शिक्षक छबिलाल पटेल द्वारा अपने स्वयं के निजी खर्चे से विद्यालय को सजाने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि जब मैं इस विद्यालय में पदस्थ हुआ, उस समय बिल्डिंग ही था, लेकिन उसे मैं अपने निजी खर्च से सजाकर एक विद्यालय का रूप दिया है। इनका यह भी कहना है कि मेरे द्वारा लगाए गए राशि को यदि शासन वापस करती है, तो उसे मैं लेकर इसी विद्यालय में लगाना चाहूंगा। उनका यह भी कहना है, की छत्तीसगढ़ में हमारे कटेकोनी कला की जो पीएम श्री विद्यालय है,उसे पुरे छत्तीसगढ़ मे एक अलग पहचान बने।

उन्होंने हमारे चैनल के माध्यम से शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि पीएम श्री विद्यालय के लिए आवश्यकता अनुसार अनुदान शासन प्रशासन द्वारा दिया जाए। जिससे पीएम श्री स्कूल छत्तीसगढ़ में नंबर वन रहे।

Exit mobile version