बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को रद्द करने का अपना पुराना फैसला वापस ले लिया है। पहले इस ट्रेन को 13 और 16 मई को रद्द करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब यह ट्रेन दोनों तारीखों को अपने तय समय पर चलेगी।
रेलवे के अनुसार रांची मंडल के सेवड़ाफुली और कान्ड्रा जंक्शन के बीच टीआरटी ब्लॉक कार्य चल रहा है। इस कारण कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित किया गया था, जिसमें टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी शामिल थी। लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन रद्द नहीं करने का फैसला किया है।
गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 और 16 मई को टाटानगर से चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 14 और 17 मई को बिलासपुर से रवाना होगी। इस फैसले से यात्रियों को राहत मिली है। अब उन्हें यात्रा की योजना बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और पहले की तरह यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित वेबसाइट या हेल्पलाइन से समय की पुष्टि कर लें।