सनरूफ से सेल्फी लेना पड़ा महंगा, चार युवक गिरफ्तार; कार जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित न्यू रिवर व्यू रोड पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार में स्टंटबाजी और सनरूफ से सेल्फी लेना चार युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी युवक चलती कार की सनरूफ खोलकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो और सेल्फी बना रहे थे। उनकी यह हरकत न केवल खुद के लिए, बल्कि राह चलते लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम तुरंत पहुंची और चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवकों में लव उर्फ लक्की कुम्भकार (कपिल नगर, सरकंडा), अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार (एनटीपीसी क्वार्टर सीपत), रमाशंकर कौशिक (पुराना सरकंडा) और प्रियांशु कश्यप (माता चौरा, सरकंडा) शामिल हैं। घटना में प्रयुक्त कार (CG-10-BP-9101) को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह ने कहा कि “सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह की स्टंटबाजी और लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।” पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और हादसों को टाला जा सके।

Exit mobile version