संदेश गुप्ता@धमतरी. (Crime news) शहर के सल्हेवार पारा में एक बार फ़िर चाकूबाजी की घटना सामने आई है.बताया जा रहा है की सल्हेवार पारा जालमपुर जाने वाली रोड पर अज्ञात युवको के द्वारा दो भाइयों को बटनची नामक धारदार हथियार से हमला किया गया है.
(Crime news)वही एक युवक के पीछे पीठ और दूसरे युवक के सीने में बटनची हथियार चलाया गया है. इस घटना में दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री निवास में मनाया गया पोरा-तीजा तिहार, पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना
(Crime news)घायलो ने बताया कि अंधेरे में लगभग 5 लोगो ने हमला किया है. जो कि अब तक फरार है. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती किया गया है. दूसरी ओर कोतवाली पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.