छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग टू रायपुर नेशनल हाईवे पर हादसा,ट्रांसिट मिक्सर मशीन की चपेट में आई 9 वीं क्लास की छात्रा, मौके पर तोड़ा दम, लगा लंबा जाम

अनिल गुप्ता@दुर्ग. दुर्ग टू रायपुर नेशनल हाईवे पर एक ट्रांसिट मिक्सर मशीन की चपेट में आने से 9 वीं क्लास की छात्रा खुशी साहू हादसे का शिकार हो गई । हादसा पुरानी भिलाई थाना और कुम्हारी थाने के बीच जंजगिरी पेट्रोल पंप के ठीक सामने दोपहर 12 बजे के करीब घटा । खुशी स्कूल से छुट्टी होने पर जब साइकिल से जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसी दौरान ट्रांसिट मिक्सर मशीन वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी,, छात्रा सड़क पर गिरी तो मिक्सर मशीन छात्रा के ऊपर से गुजर गई,, इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है’लगभग 4 घंटे से जाम नेशनल हाईवे पर काफी संख्या में फोर्स को तैनात कर दिया गया है और कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका से आसपास की दुकानों को बंद कर दिया गया है,,

नेशनल हाईवे पर लगा लम्बा जाम

जाम की वजह से दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां खड़ी हो गई है,, जाम कर रहे लोगों की मांग है कि पुलिस वाहन चालक को गिरफ्तार कर उन्हें सौंप दिया जाए और लगभग 50 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर खुशी साहू के परिवार वालों को दिया जाए । फिलहाल पुलिस चक्का जाम कर रहे लोगों से बातचीत कर नेगोशिएट करने में लगी हुई है.

Related Articles

Back to top button