नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में एडिलेड में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं.
ग्रुप दो के इस मुक़ाबले में टॉस बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जीता और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया.
भारत और बांग्लादेश दोनों ने टीम में एक-एक बदलाव किया है. भारत ने दीपक हुडा की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया है, जबकि बांग्लादेश ने सौम्य सरकार की जगह शौरिफुल इस्लाम को टीम में जगह दी है.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, शौरिफुल इस्लाम, लिटन दास, अफ़िफ़ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद