दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। युवक का शव पलंग के नीचे लोहे के एंगल से गमछे के फंदे से लटका हुआ था। हाथ-पैर और कमर का हिस्सा जमीन से टिका हुआ था, जिससे मामला आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान लाल बाबू राउत (27) के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला था। वह राजकुमार टेंट हाउस में पिकअप वाहन चलाता था और टेंट हाउस में काम करने वाले 8 अन्य मजदूरों के साथ पातररास में रहता था। सोमवार को उसकी लाश मिली। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात लाल बाबू कहीं चला गया था। बाकी साथी कमरे में सो रहे थे। सोमवार दोपहर में पलंग के नीचे लाश मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस को लाश की स्थिति पर शक है। शव के नीचे कंबल बिछा था, मुंह से खून निकला था और फंदा टेंट के कपड़े से बना हुआ था। इससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस युवक की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक रूप से मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। घटना को लेकर लोगों में भी कई तरह की चर्चाएं हैं।