राहत नहीं: 17 दिसंबर तक न्यायिक रिमांड पर रहेगी निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाला मामले में आज निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू और माया वारियर को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के कोर्ट ने दोनों की न्यायिक रिमांड को 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रानू साहू के कथित सहयोगी मनोज द्विवेदी को भी कोर्ट में पेश किया गया है। उस पर रानू साहू के साथ मिलकर NGO के माध्यम से DMF के करोड़ों रुपये का गबन किया। रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा के कलेक्टर के पद पर थीं।

Exit mobile version