चुनाव के बीच बिना बताए ‘घर’ लौट आए IPS किशन सहाय मीणा, सस्पेंड

राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी किशन सहाय मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने उनकी ड्यूटी झारखंड चुनाव में लगाई थी, लेकिन बीमारी के चलते उन्होंने आयोग से छुट्टी मांगी, मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद वो ड्यूटी छोड़कर आ गए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.  

आईपीएस किशन सहाय मीणा की पोस्टिंग जयपुर पुलिस मुख्यालय में है. इससे पहले उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी विवाद हो चुका है. उन्होंने फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु या अल्लाह को मनगढ़ंत बता दिया था. जिसके बाद उनको टारगेट किया गया था. 

Exit mobile version