मोहला मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत सीतागांव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर उतरा। वे “सुशासन तिहार 2025” के तीसरे चरण के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लेने पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम ने सीतागांव सेक्टर के अंतर्गत आने वाले आठ ग्राम पंचायतों के नागरिकों से सीधा संवाद किया और योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री का यह दौरा अचानक और बिना पूर्व सूचना के किया गया था, जिससे स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। समाधान शिविर के आयोजन के दौरान उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के तहत सामग्री वितरण किया और हितग्राहियों की समस्याएं भी सुनीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार केवल एक रस्म अदायगी नहीं है, बल्कि यह शासन की पारदर्शिता और जवाबदेही का एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह अभियान तीन चरणों में चल रहा है और तीसरे चरण में वे स्वयं जिलों का दौरा कर जनता से प्रत्यक्ष संवाद कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने बीजापुर जिला मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त समीक्षा बैठक का उल्लेख करते हुए बताया कि सरकार न्यायिक व्यवस्था को अधिक जनहितैषी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को सुलभ और समय पर न्याय दिलाने के लिए ऑनलाइन गवाही की व्यवस्था की जाए। इसके लिए डिजिटल तकनीक का प्रभावी उपयोग आवश्यक बताया।
उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचलों में आवागमन की कठिनाइयों के चलते न्यायालय पहुंचना मुश्किल होता है, ऐसे में यह व्यवस्था क्रांतिकारी साबित होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बीते डेढ़ वर्षों में मोदी की गारंटी के वादों को प्राथमिकता से लागू किया गया है, जिससे सरकार के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हुआ है।