Surrender: नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे रंजित ने किया संरेडर, दक्षिण बस्तर की बड़ी घटनाओं में था शामिल, दक्षिण बस्तर की कई घटनाओं में रह चुका है शामिल
Khabar36 Media
Surrender
दंतेवाड़ा। नक्सली कमांडर रमन्ना के बेटे रंजित के सरेंडर (Surrender) करने की खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के दंडकारण्य क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात नक्सली रमन्ना के पुत्र रउला रंजीत ने तेलगांना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण(Surrender) किया। रंजित के पिता माओवादी रमन्ना पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। दक्षिण बस्तर की बडी घटनाओं में शामिल था। पुलिस ने 4 लाख का इनाम घोषित किया था।